मोहन एक न्यूज़ पेपर की दुकान चलाता था l एक बुजुर्ग लगभग 60 साल के रोज उसकी दुकान पर आते,तकरीबन सभी न्यूज़ पेपर उलट पलटकर देखते,फिर एक पेपर खरीदकर चले जाते,मोहन को ये बडा अटपटा सा लगता ।
आखिर एक दिन मोहन ने बुजुर्ग से पूछ लिया -बाबूजी आप कया खोजते रहते होरोज आकर इन पेपर मे,बुजुर्ग बोले-बेटा अपनी तस्वीर..!!
मोहन-ओह तो आपने छपने भेजी हे,कौन से पेपर मे, बुजुर्ग बोले- नही मेरे बेटे,इस आस मे शायद मेरे बेटे बहूओ को मेरी याद आये, ओर तलाश शुदा के कालम मे,वो मेरी तस्वीर छाप मुझे वापस घर बुला ले..!!
एक बार बहू ने अपने पालतू कुत्ते का भी,ऐसे ही तलाश शुदा कालम मे इशतहार दिया था कहकर रोने लगे..!!
मोहन ने जब जोर देकर पूछा,तो बुजुर्ग बोले -भूरेलाल नाम है उनका, शहर मे बडी दुकान थी कपडे की,दो बेटे है,पढाया लिखाया, समझदार बनाया, फिर पत्नी के कहने पर,पहले कारोबार, ओर फिर घर उनके नाम कर दिया , बस सभी चीजों पर कब्जा किए, बहू बेटों के बर्ताव मे होते अनदेखियो और बदतमीजी से मेरी पत्नी चल बसी , ओर फिर कुछ समय बाद दोनों बेटों ने मुझे इस शहर मे स्टेशन पर छोड़ दिया कि,आप यहां रुकिए हम अभी आते है..!!
मगर वो फिर कभी नही आये,शायद वो मुझे यूं ही मरने को छोड़ गए,5 दिनो तक भूखे रहकर मैंने उनकी राह देखी ..!!
मगर फिर सबकुछ समझ गया,और यूं ही भटकते इस वृद्धआश्रम आ पहुंचा,ओर यहां लगभग 2साल हो गए,मगर आज भी दिल करता हे, शायद जैसे अपने पालतू कुत्ते के लिए विज्ञापन दिया था।
बेटे बहुओ ने हो सकता हे मेरी तस्वीर भी दी हो की पापा वापस आ जाओ..!!
कहकर रोने लगे,सबकुछ सुनकर मोहन बोला-मे आपसे एक बात कहूं-मे गांवसे शहर पैसे कमाने आया हूं अपने माता पिता ओर छोटी बहन को छोडकर..!!
मुझे उनकी कमी हर वक्त खलती है जैसे आपको अपने बेटोंकी तो कयूं ना आजसे आप मेरे पास मेरे साथ रहे आपको बेटा ओर मुझे पिता का प्यार मिल जाएगा..!!
बुजुर्ग ये सुनकर हैरान थे मगर फिर खडे हुए और मोहन को गले लगा लिया इसके बाद मोहन और बुजुर्ग साथ रहने लगे।
दोस्तों..!!
ये भी एक रंग है संसार का कोई बेटों के होते हुए भी परेशान है ओर और कोई माता पिता की ममता ना मिलने से खुदको बदनसीब समझता है..!!
अपने माता पिता को प्यार और सम्मान दीजिए घरों मे बरकत कुत्ते बिल्ली के पालने से नही मां बाप की सेवा करने से होती है ।
#वक्त_है_बदलाव_का
Courtesy :
Varun Shukla Azad
0 Comments