अटल जी की वो छोटी से तमन्ना 🤔जो नहीं हो सकी पूरी 😔
हमारे बीच नहीं रहे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के विकास के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किए। इन सब के बावजूद अपनी पसंदीदा जगह पर आशियाना बनाने का उनका एक छोटा सा सपना पूरा नहीं हो सका।
वाजपेयी को लखनऊ के जर्रे-जर्रे से लगाव था। लखनऊ में उन्हें राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से ला प्लास कॉलोनी में 302 नंबर फ्लैट दिया गया था। लेकिन वह कहीं और चाहते थे। उनकी एक दिली इच्छा थी कि लखनऊ के बख्शी का तालाब में खुद का आशियाना हो। क्योंकि वहां पर चारों तरफ हरियाली होने के कारण यह जगह उन्हें बहुत पसंद थी।
एक बार उन्होंने इसका जिक्र एक एक जनसभा में भी किया था कि वो बख्शी का तालाब में अपना आशियाना बनाएंगे। लेकिन वह घर कभी बन नहीं पाया। वाजपेयी जितने दिन लखनऊ में रहे उस दौरान चौक जाना नहीं भूलते थे। क्योंकि चौक में राजा ठंडई की दुकान पर अक्सर ठंडई पीने का मजा लिया करते थे।
0 Comments